यह कैसा वक़्त आया है?


यह ऐसा वक़्त आया है
जब दूर करके भी पास लाया है
और पास होके भी दूर ले जया है
शायद ऐसा ही होता है
क्यों किसी को दोषी पाया है
यह कैसा वक़्त आया है?

यह ऐसा वक़्त आया है
जब जीवन की सच्चाई को दिखलाया है
और ज़िन्दगी जीने से दूर ले जाया है
शायद ऐसा ही होता है
क्यों ज़िन्दगी को समझ नहीं पाया है
यह कैसा वक़्त आया है?

यह ऐसा वक़्त आया है
जब जो मांगा था वह पाया है
और भी सब कुछ दिलवाया है
शायद ऐसा ही होता है
क्यों अपनी ख्वाइशों को आजमाया है
यह कैसा वक़्त आया है?

Comments

Popular posts from this blog

Each time you bestow your attention...

Bhula Na sake..

Woh boond boond...